जमशेदपुर : ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट (एआईएमएसडब्लूएफ) द्वारा जमशेदपुर वीमेंस कालेज में मुस्लिम छात्राओं के बुर्के पर रोक लगाने का विरोध करते हुए जिले के उपायुक्त को इसपर संज्ञान लेने की मांग की मांग की है. इस दौरान फ्रंट के नेता बाबर खान ने कहा कि देश में सभी को अपने-अपने धर्म के पालन की आजादी है, और मुस्लिम महिलाओं पर जमशेदपुर में जबरन बुर्का उतरने की कोशिश की जा रही है. कुछ दिनों पहले इसको लेकर विवाद भी हुआ था और इस कारण से अब फ्रंट को आगे आना पड़ा है. उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन इस पर करवाई नहीं करती है तो आगे फ्रंट उग्र आंदोलन करेंगी.