जमशेदपुर : जमशेदपुर में मजदूर दिवस के मौके पर एटक द्वारा साकची स्थित शहीद स्थल पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. साथ ही मजदूरों के अधिकारों के प्रति हमेशा तत्पर रहने का संकल्प लिया. एटक के जिला सचिव अम्बुज ठाकुर के नेतृत्व ने यहां सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही मौन धारण भी किया. वहीं सभी ने शहीद बेदी पर पुष्प भी अर्पित किया. इस दौरान एटक के जिला सचिव अम्बुज ठाकुर ने कहा कि आज मजदूर दिवस के मौके पर हम अपने उन शहीदों को याद करते हैं जिन्होंने मजदूरों के आंदोलन में अपनी शहादत दी थी. वर्तमान समय मे केंद्र सरकार मजदूरों के कानूनों को खत्म कर रही है. ऐसे में एटक इस मजदूर दिवस को देश भर में संकल्प दिवस के रूप में मना रही है और मजदूरों के अधिकारों के प्रति हमेशा आंदोलन करने का संकल्प लेती है.