


जमशेदपुर: 11 फरवरी को आजसू कार्यालय जुगसलाई में सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई. इससे पूर्व अमर,शहीद बाबा तिलका मांझी की जयंती पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इसके बाद सदस्यता कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जुगसलाई के पूर्व विधायक सह आजसू प्रधान महासचिव रामचन्द्र सहिस ने सदस्यता प्रभारी पूर्व विधायकअनन्त राम टुडू के हाथों सर्व प्रथम सदस्यता लिए, और इस जिले के प्रथम आजसू कार्यकर्ता बनने का गौरव प्राप्त किया. उनके बाद जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह,चन्द्रगुप्त सिंह,बुल्लू रानी सिंह सरदार,अप्पू तिवारी ,हेमन्त पाठक समेत अन्य ने सदस्यता लेकर पार्टी के प्रति अपनी आस्था जताते हुए पार्टी की मजबूती पर जोर दे सदस्यता अभियान को आगे बढाने का कार्य करने का संकल्प लिया.
श्री सहिस ने कहा कि सुदेश कुमार के दूरदर्शी सोच को सलाम करते हुए समर्पित कार्यकर्ताओ को एकजुट करने की दिशा में एक अच्छी पहल है जो गाव के अंतिम व्यक्ति तक पार्टी के विचार को पहुंचाने में मदद मिलेगी. पार्टी के हर कार्य के लिए कोष संग्रह करते हुए कोष को मजबूत करना है . श्री चन्द्रगुप्त सिंह ने कहा कि पार्टी के नीति सिद्धांतो को सही पटल पर लेकर जाने का अच्छा मौका है और इसे निरन्तर आगे बढाते हुए युवाओ और महिलाओं के बीच अपने को राजनीति में निखारने का बढ़िया मौका है.
बुल्लू रानी सिंह सरदार ने कही की महिलाओं की भागीदारी बढ़े यह सुनिश्चित करना मेरी जिम्मेदारी है ताकि महिलाओ के सम्मान और स्वभिमान की रक्षा इस झारखण्ड राज्य में आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो के हाथों को मजबूत करेंगे, अनन्त राम टुडू ने कहा कि आजसू ने यह साबित किया है कि सदस्यता अभियान के माध्यम से भटके हुए युवा और बिछुड़े हुए युवा साथी को भी पार्टी में समाहित कर पार्टी के विचारधारा को मजबूत करेंगे और पार्टी द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा नही बल्कि उससे दुगने सदस्य बनाकर पार्टी अध्यक्ष के हाथों को मजबूत करेंगे.
इसके लिए जल्द ही एक नई कमिटी बना कर हर प्रखंड हर पंचायत और नगर के हर मण्डल में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और पार्टी के कर्मठ युवाओ को एकजुट करेंगे. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि सदस्यता अभियान के साथ साथ पार्टी ने संगठन की मजबूती और संगठन विस्तार पर भी जोर दिया है ताकि नए युवाओ और पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओ के साथ आपसी सामंजस्य मिलाकर राज्य के बेहतर भविष्य के लिये ही नही बल्कि वृहद झारखण्ड के सपनो को साकार करने संकल्प पूरा कर पाएंगे.