खबरjamshedpur-ajsu-आजसू संगठन को मजबूत करेगा, जमशेदपुर नगर अध्यक्ष का चुनाव जल्द होगा,...
spot_img

jamshedpur-ajsu-आजसू संगठन को मजबूत करेगा, जमशेदपुर नगर अध्यक्ष का चुनाव जल्द होगा, 10 सितंबर तक मंडलों कमेटी गठन के लिए प्रभारी पदाधिकारी नियुक्त, जल्द होगा संगठनात्मक चुनाव

राशिफल

जमशेदपुर : आजसू की ओर से जमशेदपुर के पार्टी कार्यालय कदमा मंगल अखाड़ा में नगर सम्मेलन की तैयारी को लकर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने किया जबकि संचालन चन्द्रेश्वर पांडेय ने की और धन्यवाद अप्पू तिवारी ने किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रामचन्द्र सहिस ने कहा कि राज्य के विकास के प्रति नई सोच के साथ पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने एक नई ऊर्जा भरने का कार्य किया है और राज्य के लोगो के भावनाओं को समझते हुए पार्टी के मजबूती के लिये पार्टी विपक्ष की भमिका में मजबूती से रखते हुए संगठन को मजबूत करना होगा और संगठन की मजबूती के लिये नगर का चयन आवश्यक है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. साथ ही पार्टी में विश्वनीयता और समर्पित कार्यकर्ता ही पार्टी में पदाधिकारी बनेंगे. जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि संगठन ने एक नया प्रारूप तैयार कर लिया है और जिस प्रारूप के साथ नई लकीर खींचने का कार्य किया है और उस लकीर को इतना लंबा खींचना है कि राज्य की बागडोर पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के हाथों को मजबूत कर उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेना होगा. इसके लिये आज से ही सभी को युद्धस्तर पर पार्टी के कर्मठ योद्धा बनकर लड़ना होगा और संगठन को मजबूत करना होगा और कार्यकर्ता ही पार्टी की नींव है और अपने नीव को बचाना होगा तो पार्टी के नीति-सिद्धांतों के साथ चलना होगा. केंद्रीय सचिव चन्द्रगुप्त सिंह ने कहा कि संगठन में युवाओ की एकजुटता और बढ़ती सक्रियता ने यह तय किया है कि अब संगठन की मजबूती के लिये हर किसी को नई दायित्व मीले जिम्मेदारियां मिले ताकि आने वाला भविष्य आजसू का हो. आजसू पार्टी का संगठन चुनाव में कार्यकर्ताओं का मान सम्मान का ध्यान रहेगा. रामचन्द्र सहिस ने नगर कमिटी हेतु 15 मण्डल में मण्डल कमिटी के गठन और पुनर्गठन के लिए हर 5 मण्डल हेतु नए सिरे से विस्तार किया गया है, जो केंद्रीय और जिला स्तरीय 3 पदाधिकारियो का चयन किया गया है, जो 10 सितम्बर तक पूर्ण करना है. जो इस प्रकार है साथ ही प्रत्येक थाना से 3 नगर सदस्य के लिये सक्रिय सदस्य चुनेंगे. तीन सदस्यीय नेता के नेतृत्व में 5 मंडलो के कमिटी चयन होगी, जिसमें स्वपन कुमार सिंहदेव ,चन्द्रगुप्त सिंह, अशोक मण्डल-सिदगोड़ा, सीतारामडेरा, टेल्को, गोलमुरी, बिरसानगर जबकि चन्द्रेश्वर पांडेय, मुन्ना सिंह ब्रजेश, प्रमोद सिंह को एमजीएम, आजादनगर, मानगो, साकची, उलीडीह और कन्हैया सिंह, कमलेश सिंह, सन्तोष सिंह को बर्मामाइंस, जुगसलाई, सोनारी, बिष्टुपुर, कदमा के लिए नियुक्त किया गया. बैठक में मुख्य रूप से रामचन्द्र सहिस, कन्हैया सिंह, चन्द्रगुप्त सिंह, स्वपन कुमार सिंहदेव, सांगेन हांसदा, मुन्ना सिंह ब्रजेश, प्रमोद सिंह, संजय मलाकार, जुम्मन खान, अशोक मण्डल, प्रकाश विश्वकर्मा, अप्पू तिवारी, प्रो जावेद अंसारी, महेंद्र मुर्मु, विमल मौर्या, अरूप मल्लिक, तश्वर खान, समरेश सिंह, राजेश चौधरी, उमाशंकर सिंह, प्रदीप दास, जितेंद्र यादव, समीर खान, तनवीर आलम, अभिमन्यु सिंह, चन्द्रेश्वर पांडेय, सविनय सिंह, श्रीकांत सिंह, कर्ण सिंह, फिरोज खान, लक्ष्मण बागति समेत अन्य मौजूद थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading