
जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत वर्कर्स फ्लैट के क्वार्टर नंबर 59 से हथियार मिलने के मामले में आरोपी गैंगस्टर अखिलेश सिंह को गुरुवार के एडीजे 13 प्रभाकर सिंह की अदालत ने साक्ष्य के आभाव में बरी कर दिया. इस मामले में पुलिस ने अक्टूबर 2010 को अखिलेश सिंह को बिहार के बक्सर से गिरफ्तार किया गया था. अखिलेश सिंह की निशानदेही में पुलिस ने फ्लैट से हथियार बरामद किया था. इस मामले को लेकर गवाहों ने यह स्पष्ट नहीं किया कि किसके निर्देश पर ताला तोड़ा गया और ताला तोड़ने को बात को सीजर लिस्ट में नहीं शामिल किया गया. इस माम््लले में इस मामले में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता प्रकाश झा ने कोर्ट में अखिलेश सिंह की ओर से बहस की.