खबरjamshedpur-akshay-tritiya-दो साल बाद अक्षय तृतीया पर बाजारों में लौटी रौनक, जमशेदपुर में...
spot_img

jamshedpur-akshay-tritiya-दो साल बाद अक्षय तृतीया पर बाजारों में लौटी रौनक, जमशेदपुर में हुआ करोड़ों का कारोबार

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर में सोमवार को अक्षय तृतीया पर बाजार गुलजार रहा. देर शाम तक लोग खरीदारी करते दिखे. कोरोना की वजह से दो साल पाबंदी रहने के बाद इस बार त्योहार मनाने की इजाजत मिली है. जिसका असर बाजारों में भी दिखा है. इस दौरान करीब 100 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ है. माना जाता है कि अक्षय तृतीया में आभूषणों की खरीदारी करना शुभ होता है. यही कारण है कि आज बाजारों में खरीदारी जारी रही. परंतु महंगाई इतनी ज्यादा है कि बाजार में लोगों की स्थिरता बनी रही. लोग सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन, सिक्के आदि खरीदते दिखे. अक्षय तृतीया पर बाजारों में लोग खरीदारी करते दिखे. भीड़ कम रहे इसलिये लोग एडवांस बुकिंग भी किये ताकि उन्हें समय पर चीजें उपलब्ध हो जाये. इस दौरान सोने-चांदी के आभूषणों में नये-नये कलेक्शन के साथ-साथ खास ऑफर दिये गये थे. वहीं इलेक्ट्रॉनिक आइटमों में वारंटी पीरियड के साथ सुविधा अनुसार ईएमआई पर सामान उपलब्ध कराये गये. (नीचे देखे पूरी खबर)

सुरेश सोंथालिया.

करोड़ों का हुआ कारोबार, जानिये कारोबारियों की जुबानी
दूसरी ओर, कैट के राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोंथालिया ने कहा है कि पिछले दो वर्ष कोरोना संकट कारण हुए लॉक डाउन के बाद आज अक्षया तृतीया पर देश भर के सराफा बाजार में काफी गहमा गहमी दिखाई दी जिसके कारण इस बार सर्राफा कारोबारियों ने बड़ा व्यापार किया और अक्षय तृतीया पर ग्राहकों को लुभाने के लिए ज्वैलर्स ने हल्के जेवरों की अच्छी रेंज का व्यापार किया. यह बताते हुए कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल और राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोन्थालिया ने कहा की दो वर्ष के अंतराल के बाद आज देश भर में सोने चांदी का लगभग 15 हजार तथा कोलहान में लगभग 100 करोड़ का व्यापार हुआ. अक्षय तृतीया को भारत में बहुत शुभ दिन माना जाता है और इस दिन सोना-चांदी खरीदने से घर एवं व्यापार में बरक्कत होती है, ऐसी मान्यता है और इसलिए ही यह दिन सोने-चांदी के व्यापार के लिए भी बहुत शुभ माना जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान शिव ने कुबेर को खजाना व माता लक्ष्मी को धन की देवी होने का आशीर्वाद दिया था. जमशेदपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बिपिन भाई अदेसरा ने बताया कि तीन वर्ष पहले 2019 में अक्षय तृतीया के मौके पर सोने और चांदी के भाव में ज्यादा अंतर नहीं था. सोना तब 32,700 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 38,350 रुपये प्रति किलो थी. वहीं, इस वर्ष अक्षय तृतीया के पांच दिन पहले सोना 53 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 66,600 रुपये प्रति किलो के आस-पास ही रहने का अनुमान है. वर्ष 2020 और 2021 में कोरोना संकट के चलते अक्षय तृतीया पर देश भर के सराफा दुकानें नहीं खुल सकीं थीं. इस बार जमशेदपुर का आभूषण बजार अच्छा रहा. कैट के राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोन्थालिया ने बताया की अंतरराष्ट्रीय पटल पर 2021 की प्रथम तिमाही में गोल्ड बार और सिक्के के रूप में भारत मे 39.3 टन सोने का आयात किया गया जबकि 2022 की प्रथम तिमाही में यह बढ़ कर 41.3 टन पहुंच गया वहीं गोल्ड ज्वैलरी के रूप में 2021 के प्रथम तिमाही में आयात 126.5टन था जो कि 2022 की प्रथम तिमाही में 94.2 टन ही रहा जो कि निवेशको के गोल्डबार और सिक्के के रूप में लोगों की निवेश की बढ़ती प्रवत्ति को प्रदर्शित करता है. कैट ने यह भी बताया की 2019 में देश भर में सिर्फ अक्षय तृतीया पर ही लगभग 10 हजार करोड़ रुपये के सोने की बिक्री की गई थी. लेकिन, 2020 में अक्षय तृतीया पर मई माह में लॉकडाउन होने के कारण सोने की बिक्री शगुन के रूप में महज 5 फीसदी यानी करीब 500 करोड़ के आसपास ही हुई थी. लगातार दो साल लॉकडाउन में अक्षय तृतीया का त्योहार आने के बावजूद भी देश के ज्वेलरी व्यापार की कमर ही टूट गई है. सिंहभूम चेम्बर ऑफ़ कोमेर्स के कोषाध्यक्ष किशोर जैन ने बताया अबकी 2022 में देश कोरोना महामारी से उबर चुका है और आज जमशेदपुर के स्वर्ण बाजारों में ग्राहकों में बहुत उत्साह देखा गया.
आज बड़ी मात्रा में बहुत से लोगों ने अभी से जेवरों की बुकिंग भी की गई जिसकी डिलीवरी आगामी दो-तीन दिनों में होगी. कैट की वैदिक कमेटी के अध्यक्ष एवं देश के प्रमुख ज्योतिषी आचार्य दुर्गेश तारे ने बताया कि भारतीय ज्योतिष गणना के अनुसार इस बार पांच ग्रहों के साथ पांच महायोग की शुभ स्थिति बनी है. इसमें केदार, शुभ कर्तरी, उभयचरी, विमल व सुमुख शामिल हैं. तिथि व नक्षत्र का संयोग 24 घंटे होने के कारण से खरीदारी, निवेश आदि के लिए पूरा दिन शुभ रहेगा. इस तरह का दुर्लभ संयोग अगले सौ वर्षों तक नहीं बनेगा. ज्योतिष गणना के अनुसार आज मंगलवार को तृतीया तिथि होने से सिद्धि योग भी बना और इस योग में किए गए हर काम में सफलता मिलना तय होता है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading