

जमशेदपुर : भारत सरकार द्वारा पूरे देश मे हर सप्ताह के रविवार के दिन विशेष सफाई अभियान चलाने का आदेश दिया गया है. इसी के तहत जमशेदपुर में अक्षेस द्वारा शहर की लाइफ लाइन स्वर्णरेखा और खरकई नदियों की साफ- सफाई की गई. जहां सुबह से ही जेएनएसी के सीटी मैनेजर समेत सैकड़ो लोग मानगो गांधी घाट पहुंच. खरकई नदी की युद्घस्थर से सफाई करते नजर आए. वहीं सभी ने शपथ लेते हुए शहर के लाइफ लाफन को बचाने का और अन्य लोगो को नदी के सफाई के प्रती जागरुक करने का संकल्प लिया. सिटी मैनेजर ने बताया कि इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इस विशेष अभियान से जोड़ने का लक्ष्य है. जिसको लेकर हर रविवार को शहर के विभिन्न इलाकों मे अभियान चला कर लोगो को विशेष रुप से जागरुक किया जा रहा है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]