Jamshedpur : पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यपाल स्वर्गीय कल्याण सिंह को अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा ने दी श्रद्धांजलि

राशिफल

जमशेदपुर : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन पर मंगलवार को अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. यह आयोजन महासभा के सोनारी स्थित केंद्रीय कार्यालय किया गया. सभा में वक्ताओं ने कहा कि कल्याण सिंह ने लोधी समाज (पिछड़ी जाति) के लिए जीवन भर संघर्ष किया और उत्तर प्रदेश में लोधी समाज को एक गौरवमय पहचान दिलायी. अचानक उनका जाना लोधी समाज के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई असंभव है. श्रद्धांजलि सभा में महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व भाजपा नेता राजकुमार सिंह लोधी, अध्यक्ष किशनलाल वर्मा, वरिष्ठ सलाहकार व भाजपा नेता खिलावन सिंह लोधी, कार्यकारी अध्यक्ष रिपेंद्र कुमार सिंह, महासचिव ज्वाला सिंह लोधी, युवा अध्यक्ष कमल प्रसाद, युवा उपाध्यक्ष धनेश लोधी, कार्यालय सचिव चंदन लोधी, वरिष्ठ सदस्य हीरालाल लोधी, ललिता देवी, मेघा लोधी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!