जमशेदपुर : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर देश की जनता त्राहिमाम कर रही है. महंगाई दर उच्च स्तर पर जा पहुंचा है. एक तरफ कृषि बिल को लेकर देश के किसान आंदोलित हैं, तो दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई और पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से आम जनमानस त्राहिमाम कर रही है. इधर जमशेदपुर में ऑल इंडिया सिख फेडरेशन की ओर से पेट्रोल लोन मेला का आयोजन कर केंद्र सरकार के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया. इस लोन मेले में पेट्रोल लेनेवालों को फेडरेशन की ओर से दस लीटर पेट्रोल लेने पर 3 सौ रुपए चुकाने पड़ेंगे, बाकी के 6 सौ रुपए किस्तों में चुकानी पड़ेगी. इसके लिए पोस्ट डेटेड चेक फेडरेशन की ओर से लिया जा रहा है. जानकारी देते हुए फेडरेशन के अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने बताया कि लगातार देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है, और केंद्र सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. ना तो एक्साइज ड्यूटी कम किया है, ना ही वैट कम कर रही है. दूसरे देशों में पेट्रोल की कीमतें लगभग आधी है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी तेल की कीमत काफी कम है. फिर भी केंद्र सरकार बढ़ते हुए पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है. उन्होंने जमशेदपुर के लोगों से लोन पर पेट्रोल लेने की अपील की, ताकि लोगों की जरूरतें पूरी हो सके. गौरतलब है, कि जमशेदपुर में पेट्रोल 90 रुपए के आसपास बिक रहा है, जिससे आम जनजीवन त्राहिमाम कर रही है.
Jamshedpur : मूल्य वृध्दि के खिलाफ ने किया ऑल इंडिया सिख फेडरेशन ने अनोखा विरोध, लोन मेला आयोजित कर किया विरोध-प्रदर्शन
[metaslider id=15963 cssclass=””]