

चाईबासा : चाईबासा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती के साथ गैंगरेप के मामले में ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन ने आंदोलन शुरू किया है। आल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन की चंदना बनर्जी ने सोमवार को साकची में एसएसपी को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन कोल्हान प्रमंडल के डीआईजी को संबोधित है। इसमें मांग की गई है कि सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कठोर सजा दी जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि इन दिनों महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहा है। इसको लेकर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रदेश सरकार शराब की दुकानें बंद करे। यही नहीं इंटरनेट पर पोर्न साइट्स और अश्लील चीजें उपलब्ध कराई जा रही हैं। इन सब पर भी रोक लगाई जाए। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष पान मोती सिंह, और सचिव सनीका महतो भी मौजूद थीं।
