spot_img

Jamshedpur-सैराती दुकानदारों का भाड़ा बढ़ाने से दुकानदारों के समर्थन में आए अमरप्रीत काले, सीएम से रोक लगाने की मांग कहा- भाड़ा निर्धारण के लिए बने कमेटी

राशिफल

जमशेदपुर:भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने जमशेदपुर शहर में सैरात की जमीन पर बसे दुकानदारों का भाड़ा अचानक बेहिसाब बढ़ाए जाने पर मुख्यमंत्री से इस पर रोक लगाने और एक व्यावहारिक तरीके से निर्धारित करने की मांग की है. काले ने इस बीच विधायक सरयू राय द्वारा आज की गयी पहल पर उन्हें धन्यवाद दिया व आभार भी जताया है. काले ने कहा की विधायक सरयू रॉय ने अपने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी है कि उनके प्रयास से नगर विकास सचिव ने आज फिलहाल भाड़ा वृद्धि पर रोक का आश्वासन दिया है और साथ हि दुकानदारों से उनके पास अपील करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि इस तरह बेहिसाब भाड़ा वृद्धि व्यापारियों के ऊपर काफी बड़ा बोझ डाल देगी, जिसकी भरपाई करना शायद असंभव हो. (नीचे भी पढ़े)

वैसे भी कोरोना काल से व्यवसाइयों के समक्ष नाना प्रकार की परेशनियां आ रही है. बैंकों का रवैया भी व्यवसायीयों के हित में नहीं देखने को मिल रहा है. ऐसे में इस प्रकार के निर्णय से फिलहाल बचने की जरूरत है. काले ने सुझाव दिया कि भाड़ा निर्धारण के लिए विधिवत एक कमेटी बनाई जाए क्योंकि भाड़ा वसूली का आधारभूत स्वरूप बदल रहा है. पहले टाटा कंपनी भाड़ा लेती थी जिसने अब इसे सरकार को सौंप दिया है. आदिकाल से कुछ और व्यवस्था थी जिसमें सभी एक तरीके से चल रहे थे.अब अचानक उनपर कहर बरपा दिया गया.इस संबंध में काले से दुकानदार पहले भी मिलकर अपनी असुविधा जताते आए हैं कि किस तरह इन दुकानदार भाइयों को उचित सुविधा व सम्मान प्राप्त नहीं होता है जिसके ये हकदार हैं .काले ने कहा की हजारों बेरोजगारों को इनके व्यवसाय से रोजगार उपलब्ध होता है व सरकार को भारी रेवेन्यू प्राप्त होता है.काले ने कहा की वो अभी शहर से बाहर हैं ,आने पर स्थानीय प्रशासन,सांसद व विधायक से मिल कर भी इस बाबत आग्रह करेंगे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!