जमशेदपुरः जमशेदपुर के नीलकंठ रेसिडेंसी जोजोबेडा में नवनिर्मित सिद्धेश्वर नाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हरहर महादेव सेवा संघ के संस्थापक एवं समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले शामिल हुए. इसमें सम्मिलित होकर श्री काले ने पूजा- अर्चना करके महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान श्रद्धालुओं में उत्साह, उमंग देखा गया. अमरप्रीत सिंह काले ने स्थापित भव्य मंदिर एवं वहां की व्यस्थापक समिति को सराहा .साथ ही उन्होंने भगवान भोलेनाथ से सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना भी की. उन्होंने भगवान शिव से कोरोना जैसी बीमारियों एवं अन्य कष्टों से मुक्ति दिलाने की कामना भी की . इस दौरान समिति ने सभी को अंगवस्र व त्रिशूल देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर काले के साथ ही संघ परिवार के संरक्षक बृज भूषण सिंह, राघवेन्द्र शर्मा, अखिलेश पांडेय, पप्पू राव, जूगुन पाण्डेय , सूरज चौबे, समिति से प्रदीप चौधरी, संतोष राय, सीएन सिंह, नीरज विद्यार्थी, रामबचन ठाकुर, अशोक दास, शशि कुमार, आईडी सिंह, आरसी झा, जीवन ठाकुर, सतीश सिन्हा, चंद्रशेखर सिंह, श्रीकांत, सनी सिंह, राजू कुमार आदि उपस्थित थे.
jamshedpur- जोजोबेड़ा में मंदिर के प्राण- प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए अमरप्रीत सिंह काले, कहा- समस्त विश्व का कल्याण करें महादेव
[metaslider id=15963 cssclass=””]