
जमशेदपुर : शहर में बढ़ते तनाव ग्रसित लोगों से एक अपील करते हुए सामाजिक व तनाव निवारण संस्था मुस्कान ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। मुस्कान संस्था के अध्य्क्ष शशि मिश्रा ने बताया कि जरूरत से ज्यादा लोगों की उम्मीद होने पर तनाव बढ़ रहा है। ऐसा सुनने एवं देखने को मिल रहा है। मुस्कान ने तनाव से ग्रसित व्यक्ति के दोस्त, पड़ोसी, रिश्तेदारों से आग्रह किया है कि जब इस तरह की बात की जानकारी हो तो सीधे मुस्कान संस्था के हेल्पलाइन पर सम्पर्क करें। किसी व्यक्ति के द्वारा बतायी गयी बात गोपनीय रखी जायेगी। तनाव से ग्रसित व्यक्ति को मुस्कान के द्वारा निःशुल्क काउंसलिंग कर तनाव से ग्रसित को तनाव हटाने के लिए मुस्कान संस्था ने 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर 80 9286 7918 एवं 88093 28019 जारी किया है। कोरोना काल में परिवारिक कलह बढ़ गया है। परिवार के लोग धैर्य रखें। धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा। मुस्कान संस्था ने लोगों से अपील की है कि जीवन अनमोल है, घबराएं नहीं तनाव होने पर मुस्कान से सम्पर्क करें।