खबरJamshedpur : आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम व गांधी आश्रम में मनी...
spot_img

Jamshedpur : आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम व गांधी आश्रम में मनी जेएन टाटा की जयंती, राम मंदिर में डेजी ईरानी ने गरीबों के बीच किया वस्त्र व अन्न दान, गांधी आश्रम में कटा केक

राशिफल

जमशेदपुर : आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम के द्वारा टाटा समूह के संस्थापक जेएन टाटा की जयंती के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी मंदिर प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डेजी ईरानी ने भगवान का दर्शन किया. तत्पश्चात जेएन टाटा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके उपरांत वहां उपस्थित सैकड़ों गरीबों के बीच महिलाओं को साड़ी एवं पुरुषो को धोती का वितरण किया गया. कार्यक्रम में असहाय लोगों को पंक्ति में बैठाकर सुरुचिपूर्ण भोजन कराया गया. (नीचे भी पढ़ें)

मंदिर कमेटी की ओर से बताया गया है कि कार्यक्रम में कुल 950 लोगों के बीच वस्त्र दान एवं अन्नदान किया गया. प्रत्येक वर्ष जेजे ईरानी एवं डेजी ईरानी आंध्र भक्त श्री राम मंदिर में 3 मार्च के कार्यक्रम में शरीक होकर गरीबों को वस्त्र एवं अन्न दान की शुरुआत करते हैं. इस वर्ष डॉ ईरानी के अस्वस्थ होने के कारण उनकी पत्नी डेजी ईरानी के हाथों कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर दीपेंद्र भट्ट, मंदिर अध्यक्ष बीडी गोपाल कृष्णा, उपाध्यक्ष वाई श्रीनिवास, कोषाध्यक्ष बी विजय कुमार, एम चन्द्रशेखर राव, कोतुर श्रीनू, सीएच रमना, पी कुमार, बीके राव, मनमड राव मंदा समेत सभी सदस्य उपस्थित थे. (अगली खबर नीचे पढ़ें)

गांधी आश्रम में मनी जेएन टाटा की जयंती
गांधी आश्रम सामुदायिक भवन परिसर में झारखंड कुष्ठ कल्याण समिति के द्वारा टाटा समूह के संस्थापक महामानव जमशेदजी नशरवानजी टाटा की 182वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में टीएसआरडीएस के एक्जूक्यूटिव स्किल्स डेवलपमेंट कुमार गौरव, विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड विकलांग मंच के अध्यक्ष अरुण सिंह, सम्मानित अतिथि के रूप में समाजसेवी सह गांधी आश्रम के संरक्षक शंभु मुखी डुंगरी, महिला समाजसेवी मीना देवी मंचसीन थे. सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा जेएन टाटा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन कर 5 पौण्ड का केक काटा गया. साथ ही उपस्थित लोगों के बीच चॉकलेट व बिस्कुट का वितरण किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड कुष्ठ कल्याण समिति के महामंत्री जयनुदीन ने की. संचालन जवाहर राम पासवान तथा धन्यवाद गांधी आश्रम के मुखिया संतोष सेठ ने किया. इस अवसर पर टिकेशव मेहर, मित्रु प्रधान, विदेशी जाल, श्याम गोप, अनिल महतो, सोनू सेठी, मनोज राय, भोतो बेहरा, विराम मर्डी, रवि सोना, राजू, पूरन चन्द दास, जेथू सिंह, राजेश, शंकर कालिंदी, रीता सिंह, टुना सानड समेत आश्रमवसी उपस्थिति थे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!