
जमशेदपुर : कश्मीर में युवती को अगवा कर जबरन निकाह व धर्मांतरण करने के मामले को लेकर शहर के सेंट्रल सिख नौजवान सभा समेत सिखों समुदाय की ओर से रोष व्यक्त किया गया है. बीते 27 जून को कश्मीर में जबरन एक सिख युवती का अधेड़ मुस्लिम के साथ निकाह कराए जाने को लेकर देशभर के सिखों में उबाल है. इधर मंगलवार को सेंट्रल सिख नौजवान सभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय पहुंच कर प्रधानमंत्री के नाम एक मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र के माध्यम से सभा ने देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से ऐसे घटनाओं पर रोक लगाए जाने की मांग की गयी है, ताकि कश्मीर में लोग अमन चैन से जी सकें और कश्मीर फिर से पुराना कश्मीर ना बन जाए. सभा के अध्यक्ष सतवीर सिंह ने बताया कि जिस अधेड़ के साथ सिख युवती का जबरन निकाह कराया गया है उसकी पहले से एक बेटी है. उस अधेड़ ने बहुत ही शर्मनाक काम किया है, इस पर सिख समुदाय चुप नहीं बैठेगा. इस पत्र के जरिये सिखों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह तक संदेश पहुंचाया है, ताकि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए व धर्मातरण जैसे जघन्य अपराध पर लगाम लगाई जा सके.