जमशेदपुर : जमशेदपुर में प्रतिबंधित मांस और पशुओं की तस्करी लगातार जारी है. जहां लगातार तस्कर किसी न किसी क्षेत्र से प्रतिबंधित मांस ढोने में लगे रहते हैं. वैसे ताजा मामला आदित्यपुर थाना क्षेत्र का है. जहां टॉल ब्रिज के समीप आज हिंदू नव निर्माण सेना के सदस्यों ने 50 किलो प्रतिबंधित मांस लेकर जाते दो तस्करों को पकड़ा. सभी एक पिकअप वैन में प्रतिबंधित मांस लेकर जा रहे थे. वही दोनों तस्करों को हिंदू नवनिर्माण सेना के सदस्यों ने आदित्यपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया.
ॉजहां पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. इस संबंध में हिंदू नवनिर्माण सेना के सदस्यों ने बताया कि झारखंड में प्रतिबंधित मांस की तस्करी को लेकर सख्त कानून बनाया गया है बावजूद इसके लगातार क्षेत्र में इसका अवैध कारोबार जारी है. जबकि प्रशासन उल्टा गौ रक्षकों और हिंदू संगठनों के लोगों को ही परेशान करने में लगी हुई है. वहीं सदस्यों ने ऐलान किया कि वे ऐसे तस्करों के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहेंगे प्रशासन चाहे जितनी भी सख्ती कर ले.