जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने बुधवार को साकची समेत शहर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. खुले में भवन निर्माण सामग्रियां रख कर अतिक्रमण करने वालों एवं प्लास्टिक के कैरी बैग प्रयोग करने वाले दुकानदारों समेत नौ लोगों से ₹1,37,600 का जुर्माना वसूला. सिदगोड़ा सैरात बाजार में बिना अनुमति के दुकान की संरचना बदलने वाले दुकानदार पर कार्रवाई करते हुए उसकी दुकान को सील कर दिया गया है.