
जमशेदपुर:जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत उलियान बजरंग पथ निवासी डब्ल्यू लाल के ऑटो को गुरुवार तड़के किसी ने आग के हवाले कर दिया. जब डब्ल्यू के इसकी भनक पड़ी तो वह भाग भागा मौके पर पहुंचा और आग बुझाने की कोशिश करने लगा. हालांकि तब तक ऑटो जलकर पूरी तरह खाक हो चुका था. उसने इसकी जानकारी कदमा पुलिस को दी. कदमा पुलिस की पीसीआर मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. हालांकि आग किसने लगाई यह पता नहीं चल पाया है. इस संबंध में डब्ल्यू ने बताया कि वह किराए के मकान में रहता है और ऑटो ही उसके जीवन यापन का एक जरिया था. उसकी शादी बुधवार को ही हुई है. आज सुबह 4 बजे उसे किसी ने सूचना दी उसके ऑटो में आग लग गई है. उसने देखा कि ऑटो पूरी तरह जल चुकी थी. आग किसने लगाई या उसे नहीं पता. फिलहाल इस संबंध में डब्ल्यू ने थाने में लिखित शिकायत की है.