
जमशेदपुर: जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भालूबासा चौक के पास शिलापट्ट को रविवार रात कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया. पूर्वी जमशेदपुर के विधायक द्वारा रविवार को ही यहां लगाए जा रहे पेवर्स ब्लॉक का शिलान्यास किया गया था. इधर शिलापट्ट तोड़े जाने की सूचना मिलने पर भाज़मो के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और सीतारामडेरा पुलिस को इसकी सूचना दी. इधर सूचना पकड़ सीतारामडेरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. घटना के संबंध में पुलिस उपाधीक्षक हेडक्वार्टर 1 पवन कुमार ने बताया कि किसी असामाजिक तत्व ने शिलापट्ट को तोड़ दिया है, रविवार को ही इसका शिलान्यास किया गया था. फिलहाल आस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. जिसने भी यह किया है उसे सजा दी जाएगी. बता दे कि भालूबासा चौक के पास जेएनएसी द्वारा निर्मित दुकानों के सामने पेवर्स ब्लॉक लगाया गया है. विधायक निधि से क्रियान्वित योजना के अंतर्गत किए गए इस कार्य का उद्घाटन सह शिलान्यास रविवार को ही क्षेत्र के विधायक सरयू राय द्वारा विधिवत रूप से किया गया था पर रात में असामाजिक तत्वों ने इसके शिलापट्ट को क्षतिग्रस्त कर दिया.