जमशेदपुर : अनुराग फाउंडेशन ने होली केयर अस्पताल में एक सदस्य को आमंत्रित किया, जहां थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदाता को आमंत्रित किया गया. इस दौरान सम्मानित अतिथि जेएसीपीसीपीएल के प्रबंध निदेशक उज्ज्वल चक्रवर्ती, मुख्य वित्तीय अधिकारी प्रणव झा, कंपनी सचिव प्रशांत कुमार, जेएसीपीसीपीएल के प्रबंध निदेशक सौम्या दीप्टो सेन उपस्थित हुए. इस दौरान संस्था की अध्यक्ष विजय लक्ष्मी अपने सदस्यों में हर्षा, नविता, वनश्री, अश्विनी, सरला राव और मृदुला के साथ मिलकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें फाउंडेशन के बारे में विस्तार से बताया. इस दौरान संस्थान ने अस्पताल को बेडशीट भी वितरण किया. जेएसीपीसीपीएल के प्रबंध निदेशक उज्जल चक्रवर्ती इस कार्य को करने के लिये प्रोत्साहित किया. इस दौरान चीफ गेस्ट ने तीन बच्चों को चेक दिया गया. जिसमें आकाश महाकुद को स्प्लेनेक्टोमी सर्जरी के लिये, शयन और सेजल को हेपेटाइटिस दवाओं के लिये चेक दिया गया. गौरतलब है कि अनुराग फाउंडेशन जमशेदपुर की एक ऐसी संस्था है जो थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान करती है. इस दौरान संस्था कुल 85 बच्चों को निशुल्क रक्त देती है.