
जमशेदपुरः जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के स्वर्णरेखा नदी में 21 सितंबर को जुगसलाई निवासी अर्चना दुबे का शव मिलने के बाद अब मृतिका के बूढ़े मां बाप न्याय के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहे है. गुरुवार को भी दोनो शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे. मृतिका के पिता बृजेश कुमार दुबे ने बताया कि पुलिस ने अभी तक उनकी बेटी का एटीएम कार्ड तक नही दिया है. वे लोग बुधवार को भी सिटी एसपी से मिलने आए थे पर शिकायत के बाद रिसीविंग लेने के लिए उन्हें आज फिर से बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि बागबेड़ा निवासी संतोष मंडल से उसका पांच साल से प्रेम संबंध चल रहा था पर संतोष शादी से इंकार कर रहा था, जिस कारण वह टेंशन में रहती थी. (नीचे भी पढ़ें व देखें वीडियो)
19 सितंबर को वह संतोष मंडल से मिलने उसके घर गई थी जहां से वह जुगसलाई थाना में उसकी शिकायत लेकर भी पहुंची पर पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं सुनी. थाना से निकलने के बाद उसका कोई अता पता नहीं चला. उन्होंने थाने में गुमशुदगी की शिकायत भी की थी. 1 अक्टूबर को जुगसलाई पुलिस ने बताया कि सिदगोड़ा में एक शव मिला था जिसके पास से मिले एटीएम कार्ड से उसकी पहचान की गई थी. उन्हें शक है कि संतोष ने ही उसकी हत्या कर दी गई है. बता दे कि 21 सितंबर को सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में एक शव मिला था जिसे पुलिस ने किन्नर बताकर उसे 72 घंटे तक रखा और फिर अंतिम संस्कार कर दिया था.