
जमशेदपुरः जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत रामाधीन बगान निवासी जितेंद्र साव ने अपनी पत्नी पुष्पा देवी की शराब पीकर पिटाई कर दी गई थी. इस घटना के बाद पुष्पा ने टेल्को थाना में अपने पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जितेंद्र को गिरफ्तार किया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया. शिकायत में पुष्पा ने पुलिस को बताया था कि पति जितेंद्र साव अक्सर शराब पीकर घर आता है और उसकी पिटाई करता है, वह जब भी पति को शराब पीने के लिए मना करती है तो वह और पिटाई करने लगता है. शादी के बाद से ही ऐसा चला आ रहा है. उसने सोचा था कि पति सुधर जायेगा पर वह और शराब पीने लगा. अंत में जब वह ज्यादा पिटाई करने लगा तब जाकर उसने थाना में शिकायत दर्ज कराई. बीते दिनो वह शराब पीकर घर आया था. जब उसने राशन लाने को कहा तो जितेंद्र ने फिर से उसकी पिटाई कर दी थी.