जमशेदपुरः जमशेदपुर से सटे कपाली थाना अंतर्गत गौरी गांव निवासी 19 वर्षीय सूरज कुमार ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. तबीयत बिगड़ने पर परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उसे तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर गए जहां उसका इलाज चल रहा है. परिजनों के अनुसार सूरज गांव की ही एक लड़की से प्रेम करता है. बीते 6 माह से दोनो एक दूसरे से बात करते है. बीते कुछ दिनों से लड़की सूरज से बात नहीं कर रहीं है. आज भी दोनो के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई जिसके बाद सूरज ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. फिलहाल उसकी स्थिति ठीक है.