

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत बस स्टैंड के पास शुक्रवार देर रात एक पैसेंजर ऑटो 20 फीट नाले मे जा गिरी. इस घटना में चालक को हल्की चोटें आई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ऑटो को नाले से निकालने का प्रयास किया, पर निकाल नहीं सके. स्थानीय लोगों न इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ऑटो को निकालने का प्रयास कर रही है. ऑटो चालक को इलाज के लिया एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात को ऑटो नाले मे जा गिरी, तब से ऑटो नाले मे ही फंसी हुई है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]