jamshedpur-Azadnagar- peace-committee- आजादनगर थाना शांति समिति की बैठक में ईद को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील

राशिफल

जमशेदपुर: ईद को लेकर उलेमा, इमाम और आजाद नगर थाना शान्ति समिति की बैठक गुरुवार को होटल महल इन में आयोजित की गई. इस अवसर पर प्रशासन की ओर से एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्द किशोर लाल, सिटी एसपी के विजय शंकर, डीएसपी पटमदा सुमित कुमार, कार्यपालक अधिकारी दीपक सहाय एवं आजाद नगर थाना प्रभारी नरेश सिन्हा उपस्थित रहे. जामा मस्जिद अहले हदीस के उलेमा उमैर साहब, शाबरी मस्जिद के इमाम शगीर आलम और जवाहर नगर मस्जिद के इमाम की खास उपस्थिति रही.शेख बदरुद्दीन और मंजर अमीन ने गुलदस्ता देकर सिटी एसपी का स्वागत और अभिनन्दन किया. स्वागत भाषण थाना प्रभारी नरेश सिंन्हा ने दिया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शाहनवाज अहमद, बबलू नौशाद, सैयद मंसूर आलम और अपूर्वा पाल ने ईद को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की बात कही. साथ में बिजली की समस्या को भी प्रशासन के समक्ष जोर से उठाया गया.(नीचे भी पढ़े)

उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि पर्व के अवसर पर, इफ्तार और सेहरी के समय बिजली की आपूर्ति बनाई रखी जाए. सिटी एस पी ने ईद की शुभकामनाएं और बधाई दीं और इसे शांतिपूर्वक मनाने का संदेश दिया. सफाई और बिजली आपूर्ति का आश्वासन भी एडीएम और कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से मो अयूब, जसवंत सिंह, जीतू कुमार, सुरेंद्र शर्मा, मोइनुद्दीन अंसारी, भवानी सिंह, फरजाना शफी, शमशेर आलम खान, विवेकानन्द स्कूल की प्रिंसिपल डॉ निधि श्रीवास्तव, समिति के सचिव मुख्तार आलम खान उपस्थित थे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!