
जमशेदपुरः जमशेदपुर के टेल्को क्लब में शनिवार से दो दिवसीय बैडमिंटन चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. जिसमें राज्य के अलग- अलग जिलों से हर वर्ग के लागभग सौ प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. जानकारी देते हुए बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया, कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रतिभाओं को निखारना है. साथ ही बैडमिंटन के प्रति युवाओं को जागृत करना है. उन्होंने बताया कि विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर एक बेहतर प्लेटफॉर्म मुहैया कराया जाएगा.