
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत हरहरगुट्टू स्थित सत्य भगवती अपार्टमेंट निवासी 78 वर्षीय योगेश राय की मौत के बाद उनकी अंतिम यात्रा के दौरान छोटे बेटे विवेकानंद राय ने खलल पैदा कर दी. छोटे बेटे ने पिता की हत्या का आरोप बड़े भाई वीरेंद्र राय पर लगाते हुए अंतिम यात्रा नही निकलने दी. इधर सूचना पाकर बागबेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और देर शाम शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक योगेश राय रेलवे के पूर्व कर्मचारी रह चुके थे. वे पूर्व में झाड़सुगुड़ा में अपने छोटे बेटे और बहू के साथ रहते थे. उनका छोटा बेटा विवेकानंद मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करता है. बड़ा बेटा वीरेंद्र राय जमशेदपुर में रहकर काम करता है. योगेश राय को छोटे बेटे ने कुछ दिनों पहले ही बड़े भाई के पास भेज दिया था. बीते रात अचानक से योगेश की मौत हो गई. जब इसकी जानकारी छोटे बेटे को हुई तो उसने अंतिम यात्रा निकलने से मना कर दिया. उसके बड़े भाई पर पिता की मौत का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.