जमशेदपुर : बागबेड़ा रोड नंबर 4 स्थित माई दरबार के स्थापना दिवस पर आगामी 21 अप्रैल को समारोह का आयोजन हो रहा है. समारोह के तहत शुक्रवार को सुबह से आरंभ होने वाले अनुष्ठानों के अलावा संध्या 7:00 बजे से बागबेड़ा कॉलोनी के रोड नंबर 4 स्थित दुर्गा पूजा मैदान में दो दलीय चैता का आयोजन किया गया है. (नीचे भी पढ़ें)
आयोजन में बिहार की सुप्रसिद्ध रामायण मंडलियों, शिवशंकर रामायण मंडली के ब्यास संजय स्नेही एवं सरस्वती रामायण मंडली के ब्यास चंद्रकिशोर सिंह अपनी मंडलियों के साथ प्रस्तुति देंगे. इससे पूर्व सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक दुर्गा सप्तशती का पाठ, हवन एवं आरती, दोपहर 1:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक भंडारा एवं संध्या 6:00 बजे महा आरती का आयोजन किया जायेगा.(नीचे भी पढ़ें)
इस मौके पर जमशेदपुर के विधायक, जिला परिषद के चेयरमैन, उपाध्यक्ष, पंचायत प्रतिनिधि सहित शहर के अनेक बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित भी किया जायेगा. इस पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व माई दरबार सेवा संघ के द्वारा किया जा रहा है.