बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की पाटपुर पंचायत के केवला गांव के श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद आश्रम में रविवार को 135वां वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ. उत्सव में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने शिरकत की. डॉ गोस्वामी ने अनुकूल ठाकुर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करने के पश्चात धर्म सभा को भी संबोधित किया. उन्होंने सभी को ठाकुर अनुकूल ठाकुर के बताये मार्ग पर चलने की बात कही. डॉ दिनेशानंद गोस्वामी का स्वागत आश्रम के गुरुभाई ने गुलदस्ता देकर किया. कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राज कुमार, मनोज पाल, मिंटू नायक, कौशिक मैती, हेमकांत भुइयां, उत्पल पैड़ा, संदीप दुबे, यादव पात्र, स्वरूप सीट, दिपू साव समेत अन्य उपस्थित थे.