जमशेदपुर : जमशेदपुर में सैरात दुकानों के किराए में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में सोमवार को जमशेदपुर के साकची टीना शेड बाजार के दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखा. वहीं इस दौरान दुकानदारों ने जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दुकानदारों ने बताया कि कल तक जिस दुकान का किराया डेढ़ से दो हजार रुपए देकर दुकानदार किसी तरह से अपनी रोजी-रोटी चला रहे थे. अब उन्हें 60 से 70 हजार से लेकर एक लाख तक किराए के रूप में देना होगा. ऐसे में रोजगार चलना मुश्किल हो जाएगा. दुकानदारों ने बताया कि अगर जेएनएसी प्रशासन और सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं लेती है, तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा. यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार बड़े हुए दर को वापस नहीं ले लेती. (नीचे देखे पूरी खबर)
कागलनगर बाजार में दुकानदारों ने विरोध शुरू किया, सिंहभूम चेंबर के साथ होगी बैठक
जमशेदपुर में सैरात बाजार का नया शुल्क को लेकर विरोध तेज होता नजर आ रहा है. पूरे शहर के बाजारों में लगातार गोलबंदी तेज हो गयी है. सोनारी के कागलनगर एरिया के दुकानदार भी गोलबंद हो गये है. रविवार की रात को दुकानदारों ने बैठक की. बैठक में दुकानदारों में काफी गुस्सा देखा गया. यहां यह फैसला लिया गया कि यह मनमाना शुल्क कोई भी दुकानदार नहीं देगा. साथ ही साथ इस कानून के खिलाफ जमशेदपुर के सभी बाजारों का फैसला एक साथ होगा. बैठक में मुख्य रुप से मोहन गुप्ता, उदय वर्मा, कुमार साहू, राकेश गुप्ता, संजय चौधरी, किशनंदू दास समेत कई अन्य लोग मौजूद थे. इन लोगों ने सिंहभूम चेंबर के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया है. सिंहभूम चेंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा है कि वे लोग इस मसले पर कागलनगर बाजार में सोमवार की रात को मीटिंग कर अहम फैसला लेंगे.