

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बागबेड़ा बड़ौदा घाट के निकटस्थ प्रधान टोला में इन दिनों सरकारी जमीन की बंदरबांट चल रही है. भू-माफियाओं द्वारा जमीन की प्लॉटिंग कर उसे बेचने का काम चल रहा है. रविवार को घर बनाने के लिए खुदाई के दौरान मिट्टी में दबने से वहां काम कर रहा 28 वर्षीय एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर घटना के बाद सहकर्मियों ने उसे किसी तरह बाहर निकाला और तत्काल सदर अस्पताल ले गए, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया की इलाके में सरकारी जमीन की प्लॉटिंग कर उसे बेचने का काम किया जा रहा है. जमीन को फ्लाई ऐश डालकर उसे समतल किया गया है. रविवार को घर बनाने के लिए फ्लाई ऐश को हटाकर मिट्टी भरने का काम किया जा रहा था. लगभग 10 फीट तक फ्लाई ऐश को हटा लिया गया था. इसी दौरान ऊपर की मिट्टी अचानक गिर गई जिसमें दबने से मजदूर की मौत हो गई. हालांकि बागबेड़ा पुलिस का कहना है कि जमीन सरकारी है या नहीं इसकी जांच चल रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
