जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला स्टूडेंट्स यूनियन ने बुधवार 19 अप्रैल को प्रस्तावित कोल्हान बंद को लेकर करनडीह चौक से सुंदरनगर तक मशाल जुलूस निकाला, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए. इस दौरान यूनियन नेताओं ने लोगों से बुधवार को आहूत बंद का समर्थन करने का आह्वान किया. इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को छोड़ सारी गतिविधियां बंद रहेंगी. (नीचे भी पढ़ें)
बता दें कि राज्य सरकार की नियोजन नीति के विरोध में स्टूडेंट्स यूनियन ने बुधवार को एक दिवसीय बंद का आह्वान किया है. इस दौरान सिर्फ अपातकालीन सेवाओं को छोड़ कर बाकी पूरा बंद रहेगा. मशाल जुलूस में मुख्य रूप से सुकरा हो, सुरेश हांसदा, संजीव कुमार मुर्मू, रुपाई मार्डी, लक्ष्मण बानरा, श्याम चरण मुर्मू, भूगलू हांसदा करनजीत हांसदा, सांगेंन बेसरा, , आनन्द मुर्मू , संतोष सरदार, सुजीत सरदार, हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.