खबरjamshedpur-bar-association-जमशेदपुर बार एसोसिएशन चुनाव का प्रचार थमा, शुक्रवार को होगा चुनाव, 16...
spot_img

jamshedpur-bar-association-जमशेदपुर बार एसोसिएशन चुनाव का प्रचार थमा, शुक्रवार को होगा चुनाव, 16 पदों के लिए 88 दावेदार मैदान में, सुरक्षा के होंगे कड़े इंतेजाम

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदुपर में 7 फरवरी को होने वाले जमशेदपुर बार एसोसिएशन के चुनाव के एक दिन पहले यानी गुरुवार को चुनाव प्रचार थम गया. अब शुक्रवार को 16 पदो के लिए चुनाव होना है, जिसमें प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट और जेनरल सेक्रेटरी के लिए एक-एक पद, ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए दो, कोषाध्यक्ष और सहायक कोषाध्यक्ष के लिए एक-एक और 11 एक्जीक्यूीटिव कमेटी मेंबर के पद शामिल है. चुनाव के लिए कमेटी ने पूरी तैयारी कर ली है. सुरक्षा के लिए सिटी एसपी, उपायुक्त और सीतारामडेरा थाना से बल की मांग की गई है.
तीन रंग के होंगे बैलेट पेपर
निर्वाचन कमिटि की ओर से अलग-अलग पदों के लिए तीन रंग के बैलेट पेपर बनवाए गए है. एक बैलेट पेपर में प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी और वाइस ट्रेजरर के पदो के लिए नाम होंगे, दूसरे में ज्वाइंट सेक्रेटरी और ज्वाइंट ट्रेजरर के नाम होंगे जबकि तीसरे में कार्यकारणी सदस्यों के नाम होंगे.
1369 वोटर तय करेंगे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
मैदान में उतरे 16 पदों के लिए 88 उम्मीदवारों का फैसला 1369 वोटर तय करेंगे. इसमें नया एवं पुराने कोर्ट के वोटरों को शामिल किया गया है. वहीं चुवान की देखरेख के लिए रांची से तीन ऑबर्जवर परमेश्वर मंडल, रिंकू भगत और प्रयाग महतो चुनाव के दौरान मौजूद रहेंगे.
बार भवन के पहले तल्ले में होगा चुनाव, प्रवेश और निकासी के लिए अलग द्वार
निर्वाचन कमेटी के सुरेश चौधरी ने बताया कि चुनाव में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए एसपी, उपायुक्त और सीतारामडेरा थाना को पत्र लिखा गया है. सुरक्षा के मद्देनजर बार भवन के पहले तल्ले पर बैलेट को रखा गया है. वहीं अंदर जाने के लिए मेन गेट को चुना गया है. मतदान करने के बाद मतदाता दूसरे गेट से बाहर निकलेंगे. सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी.
आठ फरवरी को आएगा रुझान
सुरेश चौधरी ने बताया की रांची से आए ऑबर्जवर की मौजूदगी में आठ फरवरी को बैलेट खोला जाएगा जिसके बाद 9.30 बजे बैलेट पेपरों की गिनती शुरु की जाएगी. शनिवार को ही उम्मीदवारों का फैसला हो जाएगा.
ये है मैदान में
प्रेसिडेंट (एक पद)
दूधनाथ प्रसाद, युधिष्ठिर महतो, लाला अजीत कुमार अंबष्ट, रामजीत पांडे और रथिंद्रनाथ दास.
वाइस प्रेसिडेंट (एक पद)
बोलाई पांडा, मोहम्मद कासीम, रविशंकर त्रिपाठी, संतोष महतो, सुधीर कुमार प्रजापति.
जनरल सेक्रेटरी (एक पद)
अजय कुमार सिंह राठौड़, अनिल कुमार तिवारी, चौधरी सुभाष प्रसाद राय, कुमार राजेश रंजन, संजीवा रंजन बरियार, सुनीस कुमार पांडे, त्रिलोकी नाथ ओझा.
ज्वाइंट सेक्रेटरी (दो पद)
अभिषेक कुमार झा, अक्षय कुमार झा, अनुराधा चौधरी, बसंत कुमार मिश्रा, दिलीप कुमार महतो, जन्मेजय कुमार सिंह, कंचन कुमार मिश्रा, महेश कुमार, मोहम्मद जाहिद इकबाल, मुकेश कुमार सिन्हा, नवल किशोर, पवन कुमार, पवन कुमार तिवारी, प्रकाश बागती, राजहंस प्रसाद तिवारी, रूपेश कुमार सिन्हा, संजय कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, श्री राम सरोज, सुब्रत कुमार मंडल, विनीता कालिंदी, वीरेंद्र सिंह.
कोषाध्यक्ष ( एक पद)
अजय भुंइयां, दीनबंधू मंडल, जयंता डे, राजीव सैनी.
सहायक कोषाध्यक्ष (एक पद)
दीपक कुमार सिंह, हरविलास दास, जयप्रकाश भगत, लालटू चंद्र.
एक्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर
अभय कुमार सिंह, आलोक कुमार सिंह, अनंत गोप, अनिल दास, अनिल शर्मा, अभिषेक दास, बेबी कुमारी, भगवती सिंह, विभाष कुमार चौधरी, विनोद कुमार सिंह, विशंभर साहू, चरणजीत सिंह, गौरव कुमार पाठक, हरकृष्ण सिंह, खोगेन चंद्र महतो, कुमारी ममता सिंह, लखनलाल, मनोज कुमार, मनप्रीत सिंह, मोहम्मद आफताब आलम खान, मोहम्मद अरशद अंसारी, नलिता कुमार उर्फ बब्ली, नटवरलाल, पुष्पा कुमारी, राहुल राय, राजेश कुमार, राजेश कुमार, रवि कुमार ठाकुर, रेखा कुमारी सिंह, रीना कुमारी, संजय कुमार राय, संजीत कुमार गुप्ता, संतोष कुमार पांडे, शमशाद खान, संजीव कुमार, श्री राम दुबे, सुरोजित कुमार दत्ता, वेद प्रकाश सिंह, विनीता मिश्रा, विनीता सिंह, विनोद कुमार मिश्रा.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading