jamshedpur bar association meeting – जमशेदपुर कोर्ट में सुरक्षा बढ़ेगी, जिला बार एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी की बैठक में लिये गये यह कड़े फैसले, चुनाव के सदस्यों की शार्टलिस्टिंग करने के लिए बनायी गयी 11 सदस्यीय कमेटी, यह हुआ फैसला

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर कोर्ट में लगातार हो रही फायरिंग की घटना को लेकर अधिवक्ताओं में असुरक्षा की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसको देखते हुए झारखंड हाईकोर्ट की ओर से बनाये गये एडहॉक कमेटी की बैठक में अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर विस्तार से बातचीत की गयी. इस दौरान मीटिंग में वरिष्ठ अधिवक्ता लाला अजीत कुमार अंबष्टा, तापस मित्रा, रंजनधारी सिंह, टीएन ओझा, जयप्रकाश, सुनील पांडेय शामिल थे. इन लोगों ने तय किया कि नये सिरे से कोर्ट की सुरक्षा की समीक्षा कर कदम उठाने की जरूरत है. इस दौरान तय किया गया कि कोर्ट में गेट का पास नये सिरे से गाड़ियों के लिए जारी किया जायेगा. बिना पास वाली किसी गाड़ी को इंट्री नहीं दी जायेगी. तीनों गेट पर पुलिसवालों को यह कहा जायेगा कि हर अंदर आने वाले व्यक्ति की चेकिंग की जाये और बिना चेकिंग के कोई आ नहीं सके. इस काम में सारे एडवोकेट से सहयोग करने की अपील की जायेगी. गेट के बाहर तीन नंबर गेट पर जो पार्किंग करायी जाती है, वहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा होता है. ऐसे में वहां के एरिया को खाली कराने की मांग भी की जायेगी जबकि अधिवक्ताओं के लिए वहां कोर्ट परिसर में खाली स्थान दिलाने के लिए भी हाईकोर्ट से वे लोग आग्रह करेंगे. वे लोग जमशेदपुर के एसएसपी से भी मिलेंगे और सुरक्षा गार्ड की तैनाती के साथ ही हर वक्त पेट्रोलिंग की सुविधा वहां होती रहे, ऐसा इंतजाम करने को कहा गया है. (नीचे भी पढ़ें)

जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर 11 सदस्यीय कमेटी गठित, एडहॉक कमेटी के दो सदस्य करेंगे मोनिटरिंग
जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को कराने को लेकर भी मीटिंग में फैसला लिया गया. इसके तहत तय किया गया कि 11 सदस्यीय कमेटी बनायी जायेगी. इस कमेटी का सुपरविजन एडहॉक कमेटी के दो सदस्य रंजनधारी सिंह और सुनीस पांडेय करेंगे. 11 सदस्यीय कमेटी आने वाले चुनाव के वोटर लिस्ट को फाइनल करेंगे, जिसमें रेगुलर प्रैक्टिशनर और नन रेगुलर प्रैक्टिशनर की पहचान करेंगे. एक अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच यह कमेटी रंजनधारी सिंह और सुनीस पांडेय की देखरेख में मीटिंग कर इसको फाइनल करेंगे. लाइब्रेरी हॉल में दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक ये लोग सदस्यों की शार्टलिस्टिंग का काम करेंगे. इस कमेटी में अधिवक्ता अमित कुमार सिंह, अमित कुमार, जेकेएम राजू, लीना मोहंती, रवींद्र कुमार, पीपी भगत, अजय कुमार सिंह, निलेश कुमार, रवींद्र कुमार, गणेश टुडू को शामिल किया गया है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!