
जमशेदपुर : बारीडीह में टिस्को वर्कर्स फ्लैट की चहारदीवारी का काम चल रहा है. इसे लेकर स्थानीय बाजार के दुकानदार विरोध में उतर आये हैं. दुकानदारों ने इसकी शिकायत स्थानीय विधायक सरयू राय से की है. इसके बाद विधायक सरयू राय ने वहां दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. बारीडीह बाजार समिति के दुकानदारों का कहना है कि जो टिस्को वर्कर्स फ्लैट का चहारदीवारी का काम चल रहा है. उससे बाजार में आवागमन की समस्या उत्पन्न हो रही है. बारीडीह बाजार समिति के महासचिव सोमनाथ विश्वास बताते हैं कि नया बारीडीह बाजार में दुकानदारों की कुल संख्या 950 हैं. वहीं बारीडीह पुरानी लाइन में कुल 250 दुकानें है. बारीडीह बाजार में आने के लिए दो प्रमुख मार्ग एक शिव मंदिर लाइन और दूसरा पुरानी लाइन से था. (नीचे भी पढ़ें और देखें वीडियो)
पुरानी लाइन का जो कनेक्टिव रोड था एक टिस्को वर्कर्स फ्लैट के आगे और पीछे दोनों जगह से था. जिसे टिस्को कैंपस के अंदर लेना चाह रही है. प्रस्तावित जगह पर चहारदीवारी हुई तो बाजार में प्रवेश करने का प्रमुख मार्ग इस चहारदीवारी के भीतर चल जाएगा. इससे खासकर नया बारीडीह, कालुबगान, टिनप्लेट, विद्यापति नगर, 10 नंबर के लोगों को बाजार आने के लिए बारीडीह गोल चक्कर के मार्ग से घुमकर आना होगा. इसके लिए दुकानदारों ने मिल कर पूर्वी के विधायक सरयू राय से निवेदन किया है कि मेन रोड के समानांतर वाली चहारदीवारी को कैम्पस से बाहर बनाया जाए ताकि लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. इसके लिए उन्होंने दुकानदारों को आश्वासन दिया है वे जुस्को से बात कर दुकानदारों की समस्या का समाधान करेंगे.