
जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची स्थित संजय मार्केट में उस वक्त भगदड़ मच गयी, जब दो बड़े सांढ़ वर्चस्व की लड़ाई को लेकर एक दूसरे से भिड़ गए. वे बीच बाजार में एक दूसरे से घंटो लड़ते रहे. इस दौरान सांढ़ की लड़ाई से पूरे बाजार में लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. वहीं इस दौरान कई लोग मामूली रूप से घायल हो गए. सांढ़ की लड़ाई से बाजार में खड़े कई वाहन को भारी नुकसान हुआ. घंटों सड़क पर लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों साढ़ को वहां से भगाया गया. वहीं आए दिन इस तरह की घटना को आवारा पशु अंजाम देते हैं, मगर नगर निगम के अधिकारी मौन घारण किए रहते है, और लोगों को इन घटनाओं में घायल होना पड़ता हैं।