
जमशेदपुर : सामाजिक संस्था भारत उदय फॉउंडेशन द्वारा एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन बागबेड़ा स्थित माई किड्स प्ले स्कूल हरहरगुट्टू के प्रांगण में की गई जिसमें रक्तदाताओं द्वारा 153 यूनिट रक्त दान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा नेत्री रीता मिश्रा, भाजपा नेता उपेंद्रनाथ सरदार, विद्या भारती के विभाग संयोजक प्रसेनजित तिवारी, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रसेनजित तिवारी एवं अतिथियों ने कहा कि यह रक्तदान शिविर भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि साबित होगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय सिंह, आनंद शर्मा, राहुल कुमार, विजय कुमार सिंह, अरविंद लाल, मुकेश कुमार सिंह, सूरज कुमार, भाजपा नेता दीपू सिंह, लालचंद सिंह, अमर सिंह, सुभांशु, शुभम, ललन यादव, अमित भारद्वाज समेत शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।