जमशेदपुर: भारतीय जनसेवक परिषद की ओर से छोटागोविंदपुर लक्ष्मी नारायण हाल में 26वां रक्तदान शिविर सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, बार एसोसिएशन के महासचिव अनिल तिवारी, व समाजसेवी महेंद्र मिश्रा ने संयुक्त रुप से किया.अतिथियों ने रक्तदान की महत्ता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि रक्तदान से ब़ड़ा कोई दान नहीं होता है. साथ ही रक्तदाताओं को उत्साह वर्धन किया. इस दौरान 82 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इसके बाद परिषद ने गोविंदपुर में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट निवर्हन करने वाले पांच शख्सियत को गोविंदपुर रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालो में प्रमुख रमेश अग्निहोत्री, बंटी सिंह, नंदजी सिंह अकेला, रोहित कुमार व बिजली मिस्त्री गणेश कुमार का नाम शामिल है. (नीचे भी पढ़े)
इस अवसर पर परिषद के केद्रीय अध्यक्ष सुभाष उपाध्याय, परिषद के केंद्रीय प्रवक्ता अरविंद साहू, महानगर अध्यक्ष संदीप झा, नरेश गोरा, कृष्णा सिंह, विशाल तिवारी, हरेंद्र मिश्रा, देवशरण सिंह, संजय उपाध्याय, संतोष सिंह, रौशन सिंह, संदीप प्रसाद, अविनाश सिंह, राजकुमार शाह, राहुल सिंह, संरक्षक रमन झा, जिला पार्षद पारितोष सिंह, पूर्व जिला पार्षद सुनीता शाह, राजकिशोर यादव, विजय यादव, जम्मी भास्कर, शशि सिन्हा, कमलेश सिंह, लक्ष्मण प्रसाद, कामेश्वर पांडेय, राजकुमार तेजस्वी, पंसस अंजय सिंह भोला, संगीता देवी, आर्या देवी, मुखिया सोनका सरदार, रामनवमी सिंह,टेल्को यूनियन के आर आर दूबे, मनोज सिंह, जुगनू वर्मा, राजकुमार पासवान, अनुज सिंह, अशोक मुखिया, आशा देवी, संगीता देवी, साईं पद्मजा, समेत काफी संख्या में ब्लड बैंक के चिकित्सक व उनके सदस्य शामिल थे.