

जमशेदपुर : भारतीय मजदूर संघ के कोल्हान अध्यक्ष कृष्णा सिंह ने कोल्हान प्रमंडल के अपर श्रमायुक्त अजीत पन्ना को फूल का माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस दौरान उनके साथ संगठन के मंत्री वीर बहादुर सिंह उर्फ पप्पू, संतोष महंती, राकेश साहू, खेमराज थापा, ऋषिकेश और अन्य लोग उपस्थित थे. इस दौरान कृष्णा सिंह ने कहा कि वर्षों बाद कोल्हान प्रमंडल में एक अपर श्रमायुक्त के पद पर अजीत पन्ना आए हैं, जिन्होंने संघ की मांग पर पूर्वी सिंहभूम जिला, सरायकेला-खरसावां, जिला पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा के कारखानों व प्रतिष्ठानों, स्कूलों व पेट्रोल पंपों पर काम करने वाले ठेका मजदूरों को, असंगठित मजदूरों को वेतन बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराने की दिशा में सख्ती से कदम उठाये. इसका भारतीय मजदूर संघ स्वागत करता है और आने वाले समय में सभी कार्यरत ठेका मजदूरों, असंगठित मजदूरों को उसके श्रेणी के अनुसार उसको वेतन मुहैया हो इसलिए श्रम विभाग पर विश्वास रखता है. आने वाले समय में ठेका मजदूरों व असंगठित मजदूरों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो यह कहते हुए कोल्हान अध्यक्ष कृष्णा सिंह ने कहा कि सौभाग्य है कोल्हान प्रमंडल में अजीत पन्ना अपर श्रमायुक्त एडिशनल लेबर कमिश्नर के पद पर आसीन हैं. इनका सख्त और कठोर कदम ठेका मजदूरों असंगठित मजदूरों की जीवन शैली में अच्छा परिवर्तन लायेगा. उन्हें उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने में भरपूर योगदान होगा.
