जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई में नया बाजार सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के पूजा पंडाल का भूमि पूजन रविवार को सम्पन्न हुआ। भूमि पूजन पूजा कमेटी के मुख्य संरक्षक श्याम मोहन गुप्ता (अधिवक्ता) के द्वारा किया गया। बताया गया है कि पूजा कमेटी इस वर्ष पूर्ण रूप से सरकार के द्वारा निर्धारित कोविड 19 गाइडलाइन का पालन करने को दृढसंकल्पित है। यह पूजा 1985 से (संस्थापक स्वर्गीय गोरख दुबे) होते आ रही है। इस अवसर पर पूजा कमेटी के चैयरमैन भीम दुबे, अध्यक्ष प्रिंस सिंह भाटिया, महासचिव संजीव तिवारी (लाइसेंसी), कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता, परवीन तिवारी, राजेश गुप्ता समेत अन्य लोग उपस्थित थे।