खबरJamshedpur bhumi pujan - मानगो समतानगर में दुर्गा पूजा के पंडाल का...
spot_img

Jamshedpur bhumi pujan – मानगो समतानगर में दुर्गा पूजा के पंडाल का हुआ भूमि पूजन

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 15 स्थित समतानगर में आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा के पंडाल का भूमि पूजन मंत्र उच्चारण के साथ संपन्न हुआ. समतानगर में दूसरे वर्ष पूजा का आयोजन हो रहा है. समतानगर में पूजा होने से समतानगर में रहने वाले लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. पूजा कमेटी के महासचिव संदीप शर्मा ने बताया समता नगर में अधिकांश लोग रोज कमाने खाने वाले रहते हैं. नजदीक में कहीं भी सार्वजनिक दुर्गा पूजा नहीं होने के कारण लोगों को मां दुर्गा की आराधना करने में काफी दिक्कत होती थी. दूसरे स्थान पर पूजा करने हेतु जाने पर समतानगर के लोगों को महत्व नहीं दिया जाता था. इसलिए बस्तीवासियों के सामूहिक प्रयास से समता नगर में ही दुर्गा पूजा का आयोजन पिछले वर्ष से किया गया था. पूरे समतानगर के निवासियों के द्वारा विगत एक महीना पूर्व ही से पूजा की तैयारी आरंभ कर दी गई है. खड़गपुर से ग्यारह सदस्यीय ढाकी बजने वाले लोगों को आरक्षित किया गया है. तीनो दिन महा भोग का आयोजन किया जाएगा. भूमि पूजन में मुख्य रूप से समतानगर दुर्गा पूजा कमेटी के संरक्षक विकास सिंह ने बताया आपसी भाईचारे का अनूठा उदाहरण समतानगर में देखने को मिलता है. सभी लोग बढ़ चढ़कर दुर्गा पूजा के आयोजन में भाग ले रहे हैं. भूमि पूजन के उपरांत सभी के बीच प्रसाद वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक विकास सिंह, पप्पू सिंह, अध्यक्ष मनोज ठाकुर, महासचिव संदीप शर्मा, उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष महेश गुप्ता, राजेश शर्मा, प्रेम कुमार शर्मा, योगेश्वर ठाकुर, राकेश लोधी, शिव कुमार, बबलू साहू, राजा सिंह, धर्मेंद्र पांडे धर्मेंद्र पांडे, लालू पासवान, लक्ष्मण कुमार, अरविंद वर्मा, रघुनाथ गोप सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!