जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह से नाबालिग लड़की को शादी की नीयत से भगा ले जाने के आरोपी युवक धीरज कुमार थाना के हाजत से भाग निकला. धीरज सोमवार को थाना में सरेंडर किया था जिसको रस्सी लगाकर बैठाया गया था. बताया जाता है कि रात को वह थाना में था लेकिन सुबह किसी तरह रस्सी काटकर भाग निकला. उसके साथ थाना में सरेंडर करने वाली लड़की और उसकी मां थाना में ही है. आसपास के इलाके में तलाशी ली गयी लेकिन मालूम नही चल पाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. भागने वाला लड़का धीरज सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के कल्याणनगर ह्यूमपाइप का रहने वाला है. उसको पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.