जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत शुक्रवार शाम कदमा बाजार से व्यक्ति की बाइक चोरी हो गयी. उमेश प्रसाद (50 वर्षीय) ने बताया कि वे कदमा रामजन्मनगर रोड नंबर 10 के रहने वाले है. शुक्रवार शाम करीब 6.30 बजे मोटरसाइकिल संख्या जेएच05सीयू3147 से बाजार गये थे. बाजार में कदमा स्टाफ क्वाटर के समीप बाइक खड़ी कर खरीददारी करने चले गये. एक घंटे बाद लौटा तो बाइक गायब थी. आस पास पूछने पर किसी ने कुछ भी नहीं बताया. इसके बाद उन्होंने एक दिन बाद यानी शनिवार को थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.