Jamshedpur bike thieves arrested : टेल्को कॉलोनी से बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरप्तार, गोविंदपुर के टाल में पुर्जा-पुर्जा खोल कर रखी बाइक बरामद, गिरफ्तार लोगों में चोर उसका साथी व टाल संचालक भी शामिल

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर की टेल्को कॉलोनी से कुछ दिन पूर्व टीवाएस स्टार सिटी बाइक की हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने इस संबंध में तीन लोगों को गिरप्तार किया है. बाद में उनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक टाल से पुर्जे खोल कर रखी गयी बाइक भी बरामद कर ली है.(नीचे भी पढ़ें)

बता दें कि विगत 6 फरवरी को टेल्को कॉलोनी स्थित क्वार्टर संख्या एम35/5 निवासी हरिनारायण सिंह की बाइक (एचआर26एजी-3074) चोरी चली गयी थी. बाइक मालिक ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी. टेल्को पुलिस ने मामले के अनुसंधान के क्रम में एक चोर कुणाल कुमार उर्फ दादू को छोटा गोविंदपुर से गिरफ्तार किया. बाद में सकी निशानदेही पर छोटा गोविंदपुर स्थित मनोज कुमार जायसवाल के लोहा टाल से पुर्जों में खोल कर रखी बाइक भी बरामद कर ली गयी. पुलिस ने चोरी की बाइक खरीदनेवाले टाल संचालक मनोज कुमार जायसवाल एवं कुणाल के सहयोगी, छोटा गोविंदपुर निवासी प्रमोद यादव को भी धर दबोचा. गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. (नीचे भी पढ़ें)

मामले का खुलासा करनेवाली टीम में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रणविजय शर्मा के अलावा एसआइ रंजन पासवान, मुन्नी कुमारी व जयकान्त कुमार राय, एएसआइ सुग्रीव कुमार सिंह व मुन्ना ठाकुर के दल ने अहम भूमिका निभायी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!