
जमशेदपुर : देश के प्रथम राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित राजेन्द्र भवन में डॉ राजेन्द्र प्रसाद के मूर्ति का अनावरण किया गया. इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक सरयू राय उपस्थित थे. डॉ राजेन्द्र प्रसाद स्मारक ट्रस्ट द्वारा इस मूर्ति की स्थापना की गई है. उनकी जयंती के मौके पर ट्रस्ट के लोगों के साथ क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने मिलकर मूर्ति का अनावरण किया. मौके पर मौजूद विधायक सरयू राय ने कहा कि डॉ राजेन्द्र प्रसाद अपने समय के बेहतरीन मेधावी छात्र थे. अपनी योग्यता की वजह से देश के प्रथम राष्ट्रपति बने थे. उन्होंने अपने जीवन मे देश की आजादी के लिए कई संघर्ष किये. आज की युवा पीढ़ी खासकर छात्र वर्ग के लिए प्रेरणाश्रोत है. जिनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है.