

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बर्मामाइंस स्थित लोंग टॉम बस्ती में मंगलवार को शिलापट्टा तोड़कर चोरी करने के मामले में भारतीय जनता मोर्चा ने पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि 48 घंटों में अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती तो भाजमो आंदोलन करने को बाध्य होगा. इस मामले को लेकर बुधवार को भाजमो के द्वारा एक प्रेस वार्ता की गई. (नीचे भी पढ़ें)

इस दौरान सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि लोंग टॉम बस्ती में लगभग 500 घर है. यहां रामबाबू तिवारी ने जमीन को बेचने का काम किया और इसी पैसों से आलिशान घर बनाया. इनके द्वारा बस्ती में आतंक का महौल बना दिया गया है. इस बस्ती का नाम बदलकर रघुवर नगर कर दिया गया है. जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय द्वारा बस्ती को गोद लेकर बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही गई है. इसके पहले भी भालुबासा में भी शिलापट्टा तोड़ा गया है. इस दौरान भाजमो द्वारा रघुवर दास को भ्रष्टाचार पुरुष बताया गया. उन्होने रघुवर दास को रामबाबू के इस कार्य पर माफी मांगने को कहा गया है.