
जमशेदपुर : विधायक सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा (भाजमो) महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू सिंह की मां शिवमूरत देवी (90 साल) का आज अपराह्न 03:00 बजे टेल्को स्थित टाटा मोटर्स अस्पताल में निधन हो गया. वे 90 वर्ष की थी और टेल्को स्थित ट्रक पार्क में निवास करती थी. मंजू सिंह ने बताया कि फेफड़े में संक्रमण होने के कारण वे बीमार थी और उनका इलाज कुछ दिनों से टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा था. वे अपने पीछे दो पुत्री, एक पुत्र, नाती, पोता पोती सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गई है. उनका अंतिम यात्रा मंगलवार को उनके टेल्को ट्रक पार्क स्थित घर से मानगो स्वर्णरेखा बर्निंग घाट के लिए प्रस्थान करेगी. मंजू सिंह की मां के निधन की जानकारी मिलने पर विधायक सरयू राय, भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव सहित जिला पदाधिकारियों ने शोक प्रकट किया और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की.