

जमशेदपुर : गोलमुरी में सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान दुकानदारों को हटाये जाने को लेकर भारतीय जनतंत्र मोर्चा (भाजमो) ने विरोध जताया है. गुरुवार को सड़क चौड़ीकरण कार्य को लेकर दुकानदारों को हटाये जाने की सूचना पाकर मोर्चा के कार्यकर्ता निर्माण स्थल पर पहुंचे और विरोध दर्ज कराते हुए काम बंद करा दिया. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी पहुंची. लेकिन मोर्चा कार्यकर्ताओं के आगे किसी की भी एक न चली. हालांकि इसे लेकर गोलमुरी थाने में भी कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच बहस हुई. (नीचे भी पढ़ें)

वहीं मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष रामनारायण शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने यहां आकर सड़क को चिह्नित करवा दिया था. उन्होंने कहा था कि जहां से चिह्नित किया गया है, सड़क का चौड़ीकरण वहीं से होगा. यहां सड़क किनारे दुकान लगाने वाले जेएनएसी को किराया देते हैं. उनके पास इसकी रसीद है. बावजूद जुस्को द्वारा उन्हें उजाड़ा जा रहा है. जबकि जनप्रतिनिधि श्री राय ने जो तय कर दिया वही होना चाहिए, क्योंकि जनप्रतिनिधि से बड़ा जेएनएसी या जिला प्रशासन नहीं है. (नीचे भी पढ़ें व वीडियो देखें)
उन्होंने कहा कि भारतीय जनतंत्र मोर्चा विकास में बाधक नहीं है, लेकिन दुकानदारों को उजाड़ा जायेगा, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने चेतावनी दी कि जुस्को प्रबंधन अब भी चेते नहीं, तो मोर्चा के कार्यकर्ता आंदोलन करने को बाध्य होंगे.