

जमशेदपुर : भाजमो उलीडीह मंडल के द्वारा रविवार को मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में एनएच 33 डिमना चौक से सटे इलाकों में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान एन एच स्थित दुकानदारों, ठेले खोमचे, राहगीरों एवं अन्य लोगों से एनएच की स्थिति को सुधारने के लिए उनके द्वारा हस्ताक्षर कराया गया। भाजमो पदाधिकारियों नें यह अभियान डिमना चौक से लेकर पारडीह चौक तक चलाया। गौरतलब है कि पारडीह चौक से बालिगुमा का ही एनएच पथ जर्जर और खस्ताहाल स्थिति में है और वर्षो बीत जाने के बाद भी इस सड़क का मरम्मत नहीं हो पाया जिससे लोगों को इस पथ पर चलना दूभर हो गया है और आस पास स्थित दुकानों और घरों को धूल से लिपटे नजर आते हैं। जनता की इस गंभीर समस्या को देखते हुए भाजमो नें तय किया की जबतक एनएच का निर्माण नहीं हो जाता तब तक संगठन इस तरह के जनआंदोलन कर लोगों की कठिनाई से केंद्र सरकार और एनएचएआई को अवगत कराएगा। हस्ताक्षर की प्रति केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नातिन गतकरी को भेजी जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजमो पश्चिम विधानसभा के संयोजक मुकुल मिश्रा, जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, प्रवक्ता आकाश शाह, पश्चिम विधानसभा सह संयोजक राकेश सिंह, मानगो मंडल अध्यक्ष कन्हैया ओझा, साकची मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, कदमा मंडल अध्यक्ष अरविंद महतो, समशेर सिंह, शेषनाथ पाठक, लाली दीक्षित, प्रकाश वर्मा, प्रेम सक्सेना,डी ठाकुर , राजनाथ सिंह, शिवबालक सिंह, नन्दलाल, इंदुशेखर सिंह,राजेश कुमार, जीतू पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे।
