Jamshedpur : बिजली की समस्या को लेकर भाजपा व जुगसलाई विधायक ने रैली निकाल कर जीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

राशिफल

जमशेदपुर : बिजली को लेकर कोल्हान में बवाल शुरू हो चुका है। ऐसे तो पूरे झारखंड में बिजली की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है, लेकिन स्थिति कैसे सुधरे और लोग राहत की सांस कैसे लें, इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष और झारखंड मुक्ति मोर्चा के जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने अपने समर्थकों के साथ एक रैली निकाली और बिष्टुपुर स्थित बिजली विभाग जीएम कार्यालय पहुंच कर जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही जीएम से मुलाकात कर अविलंब बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की। भारतीय जनता पार्टी के लोगों का कहना है की गर्मी आने से पहले सरकार को चाहिए था कि बिजली जैसे अहम मुद्दे पर बैठक कर समाधान का रास्ता पहले निकाले। लेकिन इस सरकार ने सिर्फ लूटने का काम किया। मुख्यमंत्री अपने नाम पर खनन पट्टा ले रहे हैं, पत्नी के नाम पर जमीन और भाई माइंस का पार्टनर बन रहा है। ऐसे में राज्य की जनता का भला कैसे होगा। भाजपाइयों ने ऐलान किया है कि अगर बिजली व्यवस्था नहीं सुधरी तो जीएम कार्यालय में ताला लगाएंगे। जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि बहुत जल्द बिजली व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी और इस पर पहल की जा रही।

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!